रिपोर्ट न लिखने पर किया चक्काजाम व घेरा थाना
भाण्डेर । धीरू यादव पुत्र नेतसिंह यादव उम्र 13 वर्ष निवासी माधौपुरा शनिवार को प्रात: 7 बजे पैदल ही रामगढ़ वाली माता मंदिर पर दर्शन के लिए गया हुआ था। वहां से लौटते समय लगभग सुबह 8:30 पर दो लोग नाले के पास घटना के इरादे से छिपे हुए थे और जैसे ही धीरू यादव नाले के पास आया तो वहां पर शिवम एवं पर्वत सिंह सेंगर निवासी भाण्डेर वहां पर कटटा लेकर आए और धीरू यादव के साथ मारपीट कर कट्टा अड़ाकर गले की चेन छीनकर ले गए। इसके बाद धीरू अपने पिता एवं माधौपुरा सरपंच नेतसिंह के साथ जब रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचे तो पुलिस ने टालमटोल करते हुए रिपोर्ट लिखने से इंकार कर दिया।
आधा घण्टे इंतजार करने के बाद जब नतीजा कुछ नहीं निकला तो यादव समुदाय ने इकटठा होकर लहार रोड पर मठ के पास करीब 2 घण्टे तक जाम लगाए रखा। पुलिस के आश्वासन के बाद जाम खोल दिया गया लेकिन आश्वासन के बाद भी पुलिस ने एफआई आर नहीं काटी तब यादव समुदाय के लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। उसके बाद पुलिस ने आरोपी शिवम सिंह सेंगर, पर्वत सिंह सेगर और दो अन्य के खिलाफ धारा 394, 11/13 सहित विभिन्न धाराओं के साथ मुकदमा दर्ज कर लिया।