पीएमटी फर्जीवाड़ाः घर की सुरक्षा पर लाखों खर्च करता था व्यापमं का बाबू

ग्वालियर। पीएमटी फर्जीवाड़े में लाखों रुपए कमाकर व्यापमं का बाबू अपने घर की सुरक्षा में लगे कुत्तों पर खर्च करता था। बताया जाता है व्यापमं के बाबू बृजमोहन ने पीएमटी फर्जी वाडे से बताया गया है कि जिन विदेशी कुत्तों द्वारा बाबू के घर की सुरक्षा की जा रही है उनकी कीमत लाखों है। एक कुत्ते की कीमत करीब चालीस हजार रूपए आंकी गई है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बृजमोहन ने बताया कि उसकी मदद तकनीकी तौर पर पीके मिश्रा द्वारा की जाती थी। जिसे पुलिस पहले ही पकड़ चुकी है।
बाबू ने उगले रिश्तेदारों के नाम
व्यापमं के बाबू बृजमोहन से पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उसने अपने कुछ रिश्तेदारों के नामों का खुलासा किया है। पुलिस उनकी जानकारी एकत्रित करने में जुट गई है। पुलिस को संदेह है कि इन लोगों ने भी फर्जीवाड़े में दलाली का कार्य किया गया होगा। जिन लोगों को बाबू ने परीक्षा की कॉपी में नम्बर बढ़ाकर पीएमटी में फर्जी तरीके से प्रवेश दिलाया है। पुलिस उन की तलाश में जुट गई है।
पुलिस ने मंगवाए दस्तावेज
पूछताछ में जिन लोगों के नाम उजागर हुए हैं। पुलिस उन सभी के दस्तावेजों को व्यापमं से मंगवा रही है। दस्तावेजों की जांच के बाद फर्जी पाए गए कागजों के आधार पर उन सभी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस बाबू की सम्पत्ति का लेगी ब्यौरा
बाबू द्वारा फर्जीवाड़ा कर जो सम्पत्ति एकत्रित की गई है। उसका पता लगाने में जुटी हुई है।

Next Story