Home > Archived > दुनियाभर में आतंकवादियों के इंटरनेट इस्तेमाल पर लगे रोक: चीन

दुनियाभर में आतंकवादियों के इंटरनेट इस्तेमाल पर लगे रोक: चीन

संयुक्त राष्ट्र | चीन ने विश्व समुदाय से पूरी दुनिया में आतंकवादियों द्वारा संदेश के आदान-प्रदान और फंअड जुटाने के उद्देश्य से किये जा रहे इंटरनेट के इस्तेमाल पर रोक लगाने की अपील की है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 69वें अधिवेशन के दौरान कहा कि दुनिया में आतंकवादियों की ओर से पेश की जा रही इस चुनौती का मुकाबला करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को आवश्यक कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि कट्टरपंथ और साइबर आतंकवाद के खिलाफ अभियान छेड़ कर इनके द्वारा तेजी से बढ़ रहे इंटरनेट इस्तेमाल को ध्वस्त किया जा सकता है। दुनिया के प्रत्येक देश को इस दिशा में परस्पर सहयोग के जरिये आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है।
उल्लेखनीय है कि इराक और सीरिया में सक्रिय आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) या आईएसआईएस या आईएसआईएल पश्चिम एशिया में अपना दबदबा कायम रखने के उद्देश्य से जेहादियों की भर्ती और पश्चिमी देशों के अपहृत लोगों के सिर काटने वाले वीडियो को प्रसारित करने के लिए सोशन नेटवकिट्वग साइटों का जमकर इस्तेमाल कर रहा है।

Updated : 28 Sep 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top