नदियों को आपस में जोड़ना सरकार की प्राथमिकता: उमा भारती
X
नई दिल्ली। जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने आज कहा कि नदियों को आपस में जोड़ना सरकार की प्राथमिकता की सूची में है। सुश्री भारती ने मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने के बाद अपने मंत्रालय से जुड़े कामकाज का ब्यौरा देते हुये कहा कि वर्ष 2014 में नदियों को आपस में जोडने का कार्य प्रारंभ किया गया है और प्रथम परियोजना के रूप केन-बेतवा है। यह बुंदेलखंड के सूखाग्रस्त क्षेत्र के लिये काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि केन-बेतवा संपर्क परियोजना में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 221 किलोमीटर लम्बी सम्पर्क नहर के साथ साथ केन नदी पर एक बांध बनाया जायेगा।
उमा भारती ने बताया कि इन दोनों नदियों के जुड़ने से 13.42 लाख लोगों को पेयजल आपूर्ति की जाने के अलावा 6.35 लाख हेक्टेयर की वार्षिक सिंचाई भी की जायेगी। उन्होंने कहा कि इससे 78 मेगावाट जल विद्युत का उत्पादन किया जायेगा। जल संसाधन मंत्री ने कहा कि दमनगंगा-पिंजाल नदी संपर्क के कार्य को मंजूरी देने का प्रक्रिया शुरू हो गई है और यह मुंबई को पेयजल उपलब्ध करायेगा । एक सवाल के जवाब ने उन्होंने कहा कि राज्यों की सहमति के बिना किसी भी नदी को दूसरी नदी से नहीं जोड़ा जायेगा ।