जनमानस

पाक की नापाक हरकतें
जब से केन्द्र में श्री मोदीजी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी है, पाकिस्तान ने अपने नापाक इरादे से संघर्ष विराम उल्लंघन सौ बार किया होगा। सीमा के पास 50 मीटर तक सुरंग बनाई। इसके पूर्व वर्ष 2012 में भी 400 मीटर सुरंग बनाई। इस सरकार के पूर्ववर्ती यूपीए की सरकार के समय भी प्रतिवर्ष औसतन 123 बार सीमा उल्लंघन या संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया, किन्तु खास बात यह है कि इस बार मीडिया और सीमा के पड़ौसी तथा राजनेता इस बात को हवा दे रहे हैं या ज्यादा महत्व दे रहे हैं, यानि पाक के नापाक इरादे अप्रत्यक्ष रूप से भारत की सेना पर राजनीति में गर्माहट फैलाकर उकसा दें और युद्ध परोस दें।
अशोक तिवारी, दतिया
Next Story
