Home > Archived > रिश्वत लेते पटवारी को लोकायुक्त ने पकड़ा

रिश्वत लेते पटवारी को लोकायुक्त ने पकड़ा

मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए मांगे थे रुपए

मुरैना/सबलगढ़। लोकायुक्त ग्वालियर की टीम ने सोमवार को तहसील सबलगढ़ में पदस्थ पटवारी रामअवतार आदिवासी को दो हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। पटवारी द्वारा हितग्राही से मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए रिश्वत के रूप में दो हजार रुपए की मांग की जा रही थी।
लोकायुक्त टीम के प्रभारी धर्मवीर सिंह भदौरिया डीएसपी ने बताया कि गोंदोली पंचायत के मजरा शैजापुरा निवासी हितग्राही बंटी रावत ने मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए जनपद पंचायत में आवेदन दिया था। योजना का लाभ देने के लिए हल्का नंबर-4 पटवारी रामअवतार आदिवासी पुत्र रामचरन आदिवासी ने बंटी से रिश्वत के रूप में दो हजार रूपये की मांग की. बंटी ने अपने मुकेश रावत को सारी बात बताई। मुकेश ने लोकायुक्त ग्वालियर को अपनी शिकायत दर्ज कराई। फोन टेपिंग के बाद सोमवार को दो हजार रूपये दिया जाना तय हुआ। सोमवार को मुकेश दो हजार रूपये देने के लिए पटवारी रामअवतार के घर पहुंचा, तभी लोकायुक्त टीम ने उसे दबोच लिया। हाथ धुलाए जाने पर निकले रंग ने पूरी कहानी बयां कर दी। टीम में श्री भदौरिया के साथ निरीक्षक आरबी शर्मा, अतुल सिंह, शैलजा गुप्ता, पदम सिंह चौहान भी शामिल थे।

Updated : 23 Sep 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top