यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की ऐतिहासिक जीत, तीसरी बार संभालेंगे पद
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के कंजरवेटिव प्रधानमंत्री जॉन की को चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल हुई। मतदाताओं ने छलकपट और जासूसी के आरोपों को लेकर जॉन के खिलाफ हुए प्रचार को नकारते हुए उन्हें तीसरा कार्यकाल संभालने का अवसर दिया।
दरअसल, देश में वर्ष 1996 में आनुपातिक मतदान प्रणाली लागू होने के बाद, इस बड़ी जीत के साथ जॉन की न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री बन गए जो अपने दम पर शासन कर सकेंगे। जॉन ‘नेशनल पार्टी’ के मत में पिछले तीनों चुनावों में लगातार आगे बढ़े हैं।
इस बड़ी टक्कर के बाद आए इस फैसले पर 53 वर्षीय नेता का कहना है कि ‘‘मैं बेहद खुश हूं, यह एक मुश्किल लड़ाई थी लेकिन मुझे लगता है कि लोग देख सकते हैं कि देश सही रास्ते पर है और जनता ने हमें तोहफा दिया है। मैं उनका बहुत आभारी हूं।’’
गौर हो कि नेशनल पार्टी को इस बार के चुनाव में 121 संसदीय सीटों में से 61 पर जीत हासिल हुई है। 2011 के चुनाव में उसे 59 सीटें मिली थीं। विपक्षी दल लेबर पार्टी को महज 32 सीटें मिली हैं।
वहीं, वर्ष 1920 के दशक के बाद यह पार्टी का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है। अपने भविष्य के संबंध में सवालों का सामना कर रहे लेबर नेता डेविड कुनलिफे ने कहा कि यह पार्टी को फिर से मजबूत करने का वक्त है दोषारोपण करने का नहीं।