Home > Archived > नक्सली हमले की आशंका के मद्देनजर 28 रेलगाड़ियां रद्द

नक्सली हमले की आशंका के मद्देनजर 28 रेलगाड़ियां रद्द

नक्सली हमले की आशंका के मद्देनजर 28 रेलगाड़ियां रद्द
X

पटना | बिहार में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के स्थापना दिवस मनाने की घोषणा पर पूर्व मध्य रेलवे की 28 यात्री रेलगाड़ियां एक सप्ताह तक के लिए रद्द कर दी गई हैं। पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि पूर्व-मध्य रेलवे के धनबाद मंडल की आठ, मुगलसराय मंडल की तीन, दानापुर मंडल की पांच, सोनपुर मंडल की चार और समस्तीपुर मंडल की आठ रेलगाड़ियों को 21 सितंबर से 27 सितंबर तक के लिए रद्द कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि नक्सली बंदी के दौरान कई बार एक्सप्रेस और लोकल रेलगाड़ी को निशाना बना चुके हैं, इसलिए एहतियातन यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान राजधानी एक्सप्रेस रेलगाड़ी के आगे पायलट रेल चलाने तथा मेल और एक्सप्रेस रेलगाड़ी के आगे मालगाड़ी चलाने का फैसला किया गया है।
उल्लेखनीय है कि भाकपा (माओवादी) ने 10वीं वर्षगांठ पर 21 से 30 सितंबर तक स्थापना दिवस मनाने का निर्णय किया है। 

Updated : 20 Sep 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top