बरगी को राष्ट्रीय परियोजना बनाया जाएगा : उमा भारती

भोपाल। केन्द्रीय जल संसाधन एवं गंगा सफाई मंत्री उमा भारती ने कहा है कि प्रदेश की बरगी परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना बनाया जायेगा। उन्होंने नर्मदा को प्रदूषण मुक्त रखने में मध्यप्रदेश, विशेष रूप से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सराहना की।
सुश्री उमा भारती ने कहा कि मध्यप्रदेश में सिंचाई रकबे में हुई वृद्धि चकित कर देने वाली है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नर्मदा के दोनों तटों पर सघन पौधरोपण किया जाएगा। इस पवित्र नदी के शुद्धिकरण और संरक्षण की समग्र योजना केन्द्र सरकार को भेजी जायेगी।
केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री सुश्री भारती ने कहा कि सिंचाई के क्षेत्र में विस्तार के लिये नये नवाचार करना होंगे। जिन राज्यों ने अधूरी सिंचाई योजनाएं पूरी कर ली है उन्हें नई परियोजनाओं की स्वीकृति दी जायेगी। केन-बेतवा परियोजना पर तेजी से काम करें। नर्मदा नदी के कटाव को रोकने और शुद्धिकरण के लिये संबंधित विभाग मिलकर एकीकृत प्लान बनायें। नर्मदा नदी को प्रदूषण से बचाने के लिये मध्यप्रदेश में सराहनीय पहल की गई है। नर्मदा आज सबसे कम प्रदूषित नदी है। इसके दोनों किनारों पर वही पेड़ लगाये जायें जो परम्परागत रूप से लगे थे और पर्यावरण के अनुकूल थे। इस परियोजना में पर्यटन को भी शामिल किया जाये। उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी में उपचारित जल छोडऩे की अनुमति कदापि नहीं दी जाये। बैठक में केन्द्रीय जल संसाधन विभाग के अधिकारी तथा मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान तथा केन्द्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती आज यहाँ मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की जल संसाधन एवं नर्मदा घाटी के लंबित मुद्दों को हल करने के लिये उच्च स्तरीय बैठक में शामिल हुए।

मीडिया पर बिफरीं
केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने आज इस बात पर नाराजगी जताई कि उनका नाम हत्या करने वाली सूची में छाप दिया गया। भोपाल में अपने निवास पर आयोजित पत्रकारवार्ता में सुश्री भारती ने कहा कि केन्द्रीय मंत्रियों पर कितने प्रकरण दर्ज हंै इस संबंध में मप्र के प्रमुख दो अखबारों ने मेरे नाम के आगे लिख दिया है कि हत्या का प्रकरण दर्ज है। जबकि मेरे ऊपर हत्या का कोई केस नहीं है। यह केन्द्र सरकार, प्रधानमंत्री व मुझे बदनाम करने की साजिश है। छापने से पहले एक बार तो मुझसे पूछा होता। उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर हुबली में तिरंगा फहराने, अयोध्या में राम मंदिर मामले में, रामसेतु मामले में और दिग्विजय सिंह के मानहानि मामले के अलावा कुछ राजनैतिक प्रकरण दर्ज है। जबकि मेरा नाम हत्या के प्रकरण वाली सूची में दे दिया गया। किसी की छवि बिगाडऩे के लिए इतना बड़ा झूठ लिखा गया।
लव-जेहाद के संबंध में पूछे गये सवाल पर उन्होनें कहा कि इस बारें में इतना ही कहूंगी कि एक बार इसकी समीक्षा होना चहिए और दोनों सम्प्रदायों के वरिष्ठ लोगों को बैठना चाहिए।



Next Story