आतंकियों की घुसपैठ के लिए खोदी गई थी 150 मीटर लंबी सुरंग

जम्मू | जम्मू क्षेत्र के संवेदनशील पल्लनवाला सेक्टर में भारत-पाक सीमा के पास हाल ही में मिली 150 मीटर लंबी सुरंग के बारे में रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि यह सुरंग संभवत: आतंकियों की घुसपैठ करवाने के लिए थी। उन्होंने कहा कि जम्मू मंडल में नियंत्रण रेखा पर से आतंकियों की घुसपैठ करवाने में विफल रहने के बाद (घुसपैठ करवाने के लिए) एक सुरंग बनाने का प्रयास किया गया था। प्रवक्ता ने कहा कि 22 अगस्त 2014 को मिली इस सुरंग की लंबाई नियंत्रण रेखा से हमारी ओर लगभग 130 मीटर से 150 मीटर तक की थी और यह सुरंग पाकिस्तान की ओर से शुरू हुई थी।
उन्होंने कहा कि यह सुरंग जमीन से लगभग 20 फुट नीचे थी और इसकी उंचाई 4 फुट थी। उधमपुर स्थित उत्तरी कमांड के मुख्यालय पर एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी का मानना है कि पाकिस्तान की ओर से शुरू होने वाली इस सुरंग की खुदाई संभवत: आतंकियों का प्रवेश करवाने और उनके लिए हथियारों एवं नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए की गई। अधिकारी ने कहा कि हालांकि हमें इस संबंध में अब तक कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय सेना के चौकस जवानों ने आतंकियों के गलत मंसूबों पर पानी फेर दिया और सुरंग के पूरी तरह तैयार होने से पहले ही उसका पता लगाकर बड़ी आतंकी घटनाएं होने से रोक दीं।