Home > Archived > जम्मू व कश्मीर में आई बाढ ने अब तक ली 277 लोगों की जान: उमर

जम्मू व कश्मीर में आई बाढ ने अब तक ली 277 लोगों की जान: उमर

जम्मू व कश्मीर में आई बाढ ने अब तक ली 277 लोगों की जान: उमर
X

जम्मू। जम्मू व कश्मीर राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्बदूल्ला ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि राज्य में जो बाढ व भूस्खलन से तबाही आई उसका मंजर सदियों के बाद देखने में आया है यह आज तक की सबसे भयानक तबाही थी और इस तबाही में आज तक 277 जाने जा चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि जम्मू व कश्मीर में इस त्रासदी में जम्मू सम्भाग में 210 जाने गई हैं जबकि कश्मीर घाटी में 54 लोगों की मौत हुई है।
बतातें चले कि 1892 के बाद आज तक जम्मू व कश्मीर ने ऐसा भयानक मंजर नहीं देखा जिसमें सार्वजनिक बुनियादी ढांचे जैसे पुल, सडकें तथा सरकारी इमारतों को करोडों का नुकसान हुआ है ।
इस बाढ में निजी सम्पति जिसमें फसलों जैसे सेब तथा धान को भी खासा नुकसान झेलना पडा है। 

Updated : 19 Sep 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top