थरेट में एक सप्ताह से पसरा है अंधेरा

सेंवढ़ा प्रतिनिधि। थरेट निवासी सुधीर गुप्ता ने बताया कि बीते सप्ताह माता मंदिर पर लगे ट्रांसफारमर में तकनीकी खराबी आ गई थी। इसकी सूचना तत्काल ही बिजली कंपनी के अधिकारियों को दे दी गई पर अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। उक्त ट्रांसफारमर से पानी की टंकी के लिए भी सप्लाई होती है और अब यहां तक बिजली का अभाव होने से पेयजल सप्लाई भी प्रभावित हो गई है। फिलहाल गांव के शंकर चौराहा, अंदर बस्ती, ठाकृुर का पुरा, परिहार मोहल्ला में रहने वाले लोग समस्या से जूझ रहे हैं। इस संबंध में थरेट जेई के अलावा दतिया डीई तक फोन किए गए पर किसी ने भी सुधार कराने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। बरसात के दिनों में जहां अंदर बस्ती में अनेक जगह पानी भरा रहता है वहीं बिजली न होने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द गांव में ट्रांसफार्मर रखवाने की मांग की है। 

Next Story