Home > Archived > जम्मू कश्मीर: बाढ़ पीड़ितो की मदद के लिए अमेरिका देगा 25 लाख डॉलर

जम्मू कश्मीर: बाढ़ पीड़ितो की मदद के लिए अमेरिका देगा 25 लाख डॉलर

नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अमेरिका आगे आया है। अमेरिका ने बाढ़ पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए राहत एवं बचाव कार्यों के लिए 2,50,000 लाख डॉलर की सहायता देने का एलान किया है। कार्यवाहक राजदूत कैथलीन स्टीफेन्स इसकी घोषणा करते हुए कहा कि आपदा से प्रभावित लोगों की जरूरतों के लिए अमेरिका यूएसएड के जरिए कुछ चुनिंदा गैर सरकारी संगठनों को 2,50,000 डॉलर की राशि मुहैया करना चाहता है। कैथलीन ने बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करने की अमेरिकी प्रतिबद्धता को दोहराया। अमेरिकी दूतावास के अनुसार जिन गैर सरकारी संगठनों को यह धन दिया जाना है उनमें सेव द चिल्ड्रेन इंडिया, केयर इंडिया और प्लान इंडिया शामिल हैं। गौरतलब हो कि धरती के स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर में आई भीषण बाढ ने धरती के स्वर्ग को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है।

Updated : 17 Sep 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top