Home > Archived > जनमानस

जनमानस

मोदी सरकार के सौ दिन


मोदी सरकार के सौ दिन दुनिया में भारत के 'गौरव' के ऐसे अच्छे दिन है जो हमारे विश्व गुरु होने व विशाल लोकतंत्र की महत्ता में अनुगूंज बनते हैं। मोदी अब विश्व के नेता होने की हैसियत को प्राप्त हुए हैं। राष्ट्र में भी अच्छे दिनों की नींव रखने का मोदी नेतृत्व इन सौ दिनों में बखूबी पढ़ा जा सकता है और कराए गए सर्वे में स्पष्ट भी हो रहा है कि मोदी नेतृत्व के प्रति जनता काफी आशान्वित है। दिन ही नहीं हर पल कर गुजरने का दृढ़ संकल्प मोदी के व्यवहार में स्पष्ट पढ़ा जा सकता है। अर्थ व्यवस्था सुधर रही है महंगाई पर अंकुश लगा है गैस सिलेण्डरों की किल्लत को तो खत्म ही कर दिया गया है। पेट्रोल के दाम गिरे हैं और डीजल के दामों को बढ़ाने की क्रमबद्धता को समाप्त करने की सूचना है। विवेक सम्मत बचत के शानदार अनुप्रयोग में जन-धन योजना का लाभ आम आदमी छह माह के धैर्य में बखूबी उठा सकता है। जिस योजना को मोदी ने शानदार विश्व रिकॉर्ड के साथ स्थापित किया है।

हरिओम जोशी, भिण्ड

Updated : 17 Sep 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top