योजनाबद्ध ढंग से पुनर्निर्माण और पुनर्वास करना चाहिए : उमर
X
जम्मू | बाढ़ का कहर झेल रहे जम्मू-कश्मीर के सीमांत जिले राजौरी और पुंछ के हालात का जायजा लेते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि राज्य सरकार को योजनाबद्ध ढंग से पुनर्निर्माण और पुनर्वास करना चाहिए।
उमर ने कहा कि हमें इस तबाही से सबक लेना चाहिए और योजनाबद्ध ढंग से पुनर्निर्माण और पुनर्वास करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने बाढ़ से मची तबाही का जायजा लेने के लिए गृह राज्य मंत्री सज्जाद अहमद किचलू के साथ आज सुरनकोट तहसील और हवेली के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और पुंछ नदी से लगे इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया।
उन्होंने सुरनकोट में डाक बंगला में सार्वजनिक बैठक की और बाढ़ पीड़ितों को पर्याप्त मुआवजा का आश्वासन दिया और राहत वितरण एवं अनिवार्य सेवा की बहाली की प्रक्रिया तेज करने का अधिकारियों को निर्देश दिया। उमर ने बाढ़ के चलते शेर-ए-कश्मीर पुल और उससे लगे शंकर नगर के रिहायशी इलाकों में मची तबाही का भी जायजा लिया।
मुख्यमंत्री ने गुज्जर और बकरवाल होस्टल में चल रहे जिला प्रशासन के राहत शिविर का भी दौरा किया और वहां का जायजा लिया। उन्होंने डीडीसी से कहा कि वह वहां मौजूद 400 से ज्यादा लोगों को भोजन, कंबल और अन्य जरूरी चीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करें।