इस सप्ताह होगी इबोला पर बैठक : संयुक्त राष्ट्र

न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इस सप्ताह इबोला पर बैठक करने की योजना बनाई है। इबोला संक्रमण से पश्चिमी अफ्रीका काफी बुरी तरह प्रभावित है। यह बात पंद्रह सदस्यीय परिषद के अध्यक्ष ने कही। इबोला ने गुएना, लाइबेरिया, नाईजीरिया और सिएरा लिओन को प्रभावित किया हुआ है। इस रोग से क्षेत्र में करीब 4000 से भी ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और लगभग 2200 लोगों की मौत हो चुकी है। इबोला से पश्चिमी अफ्रीका में कमजोर स्वास्थ्य प्रणाली को भी काफी बड़ा झटका लगा है।
परिषद की अध्यक्षता संभाल रहीं अमरीका की राजदूत समांथा पावर ने एक बैठक के दौरान कहा कि यह एक गंभीर संकट है और बिना अंतरराष्ट्रीय सहायता के हमें एक बड़े जन स्वास्थ्य संकट से जूझना पड़ रहा है, जिससे अनुमान से भी बड़े स्तर पर जानें जा सकती हैं।गौर हो कि इस बैठक के लिए अमरीका ने अपील की थी ताकि मौजूदा स्थिति का विश्लेषण किया जा सके विशेष रुप से लाइबेरिया, सिएरा, लिओन और गुएना में। ऐसी संभावना है कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे।

Next Story