रेलवे कराएगी तीर्थ यात्रा चलेंगी विशेष रेलगाडिय़ां
ग्वालियर। आईआरसीटीसी द्वारा सभी धर्म के लोगों को तीर्थ यात्रा कराई जा रही है। भारतीय रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने निर्णय लिया है कि वह सभी धर्मों के लिए विशेष रेलगाड़ी चलाकर उन्हें तीर्थ स्थलों की यात्रा कराएगी। इस यात्रा में यात्री अपनी सुविधानुसार अपना टूर पैकेज बनवा सकते हैं। रेलवे से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जल्द ही रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉरपोरेशन आईआरसीटीसी सभी धर्मों के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने के लिए विशेष यात्रा रेलगाड़ी संचालित करने जा रही है, जिसमें धाम स्पेशल, परिक्रमा स्पेशल, जैन स्पेशल, ज्योतिर्लिंग स्पेशल आदि रेलगाडिय़ां शामिल रहेंगी। सूत्रों के अनुसार आईआरसीटीसी हिन्दू धर्म स्थलों के अलावा मुस्लिम, ईसाई और पारसी धर्म के वृद्ध अनुयायियों के लिए भी विशेष रेलगाडिय़ां चलाने जा रहा है। रेलवे पहले चरण में हिन्दुओं के लिए धाम स्पेशल ट्रेन अक्टूबर माह से शुरू करने की तैयारी कर रही है। यात्रा के लिए पुरी धाम, तिरुपति बालाजी, अयोध्या, वाराणसी, कांचीपुरम कामाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी, धृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग, एलोरा की गुफाएं, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारिकाधीश और महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग उज्जैन को शामिल किया गया है। रेलवे सूत्रों का कहना है कि देश के अलग-अलग कोने से शुरू होने वाली इस यात्रा में शामिल होने के लिए हर स्टेशन से बुकिंग की जा सकेगी।
एसी ट्रेन से करें तीर्थ यात्रा
आईआरसीटीसी द्वारा चलाई जा रही ट्रेनों में अब तक आम तौर पर केवल स्लीपर क्लास से यात्रा करने की सुविधा थी, लेकिन इस विशेष धार्मिक गाड़ी में स्लीपर, एसी थ्री टियर और एसी 2 टियर के कोच जोड़े जाएंगे। इस स्पेशल गाड़ी में इस तरह के तीन पैकेज उपलब्ध होंगे, जो यात्रियों के रिर्जवेशन के अनुसार लागू होंगे।
एलटीसी टूर के तहत फायदा ले सकते हैं यात्री
यात्रा के दौरान यात्रियों को तीनों समय सुबह, दोपहर एवं शाम का शुद्ध शाकाहारी भोजन, लोकल यात्रा एसी/नॉन एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण, एसी/नॉन एसी होटलों में ठहरने की व्यवस्था होगी। यात्री टूर में फायदा लेने के लिए एलटीसी टूर के तहत भी इस ट्रेन में बुकिंग करा सकेंगे। इसमें यात्री ट्रेन और बस के किराए को एलटीसी के अन्तर्गत किया गया खर्च वापस ले सकते हैं।
पांच ज्योतिर्लिंगों की यात्रा होगी दिसम्बर में
सूत्रों का कहना है कि आईआरसीटीसी के दूसरे चरण में दिसम्बर में पांच ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए ट्रेन चलाई जाएगी। यह यात्रा दस दिनों की होगी। इसमें रेलवे यात्रियों को महाकालेश्वर, त्रयंबकेश्वर, ओमकारेश्वर, नागेश्वर और धृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगा।
जबलपुर से चलेगी भारत दर्शन रेलगाड़ी
आठ अक्टूबर से तीर्थयात्रा के लिए भारत दर्शन नाम से रेलगाड़ी जबलपुर से चलाई जा रही है, जिसमें कम से कम पांच सौ रुपए प्रति व्यक्ति प्रति दिन सर्विस टैक्स सहित देकर यात्रा का लुफ्त उठा सकता है। इसमें यात्री को रुकने, खाने-पीने का इंतजाम टूरिज्म की तरफ से ही किया जाता है।
इनका कहना है
भारत दर्शन के नाम से रेलगाड़ी चलाई जा रही हैं। इसमें यात्री काफी लो बजट में यात्रा कर सकता है। यह सभी रेलगाडिय़ा अलग-अलग समय पर जबलपुर से संचालित की जा रही हैं।
अथ्युत सिंह, प्रबंधक पर्यटन