Home > Archived > रिवाल्वर चोर डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार

रिवाल्वर चोर डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार

रिवाल्वर, कट्टा व कुल्हाड़ी जब्त, दो साथी पकड़े व एक फरार


मुरैना। तीन दिन पूर्व अपने सरकारी क्वाटर में तकिया के नीचे रिवाल्वर रखकर सो रहे थानेदार वैजनाथ सिह भदौरिया की रिवाल्वर व नगदी रकम चुराने के आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ रामू पुत्र बलसिंह तोमर निवासी ताल का पुरा कोंथरकला को चोरी गई 38 बोर की रिवाल्वर व पांच कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से रिवाल्वर बरामद कर ली तथा उसके साथ डकैती की योजना बना रहे दो युवकों से 315 बोर का कट्टा व कुल्हाडी जप्त की गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ डकैती उन्मूलन अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपियों के दो साथी भागने में कामयाब हो गये।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदौरिया ने आज पुलिस लाइन आयोजित एक पत्रकारवार्ता में बताया कि 8-9 सितम्बर की रात थानेदार वैजनाथ सिंह भदौरिया पुलिस थाना परिसर में अपने शासकीय क्वाटर में सो रहे थे तभी धर्मेन्द्र उर्फ रामू पुत्र बलसिंह तोमर 29 वर्ष निवासी ताल का पुरा कोथरकला उनकी 38 बोर की रिवाल्वर व 5 राउण्ड तथा कुछ नगदी रकम चुरा कर ले गया, जब थानेदार नीद से जागे तब उन्हें चोरी होने का पता लगा। पुलिस ने एसडीओपी अम्बाह किशोर सिंह भदौरिया व टीआई पोरसा बादाम सिंह के नेतृत्व में रिवाल्वर चोरी का पता लगाने के लिये पुलिस टीम का गठन किया। शुक्रवार को मुखबिर के जरिये पुलिस को सूचना मिली कि रिवाल्वर चोरी करने वाला धर्मेन्द्र अपने साथियों के साथ शहीद पेट्रोल पंप गोरमी रोड पोरसा पर डकैती डालने की योजना बना रहा है तभी पुलिस ने बहां दबिश दी जिसमें धर्मेन्द्र व उसके साथी संजय पुत्र रघुवीर कोरी निवासी जोटई, पप्पू उर्फ होमसिंह निवासी पोरसा को मौके पर ही दबोच लिया गया जबकि उनके अन्य साथी तहसीलदार, बिट्टा भाग निकले।
पुलिस ने जहां धमेन्द्र के कब्जे से चोरी गई रिवाल्बर बरामद कर ली है वहीं संजय कोरी से 315 बोर का कट्टा दो कारतूस, पप्पू से कुल्हाडी जप्त की गई। आरोपी धर्मेन्द्र तोमर ने पूछताछ के दौरान पुलिस के आवास से चोरी करना स्वीकार किया तथा मोबाइल व नगदी के संबंध में भी पुलिस को जानकारी दी। आरोपी ने यह भी बताया कि थाना पोरसा के पीछे ग्राउण्ड में वह खेलने आता रहता था तभी उसने क्वाटटरों के बारे में जानकारी ली थी। तभा करीब एक वर्ष पूर्व भी उसी आवास से पेट की जेब से नगदी एक हजार रूपये भी चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपी शाति नकबजन है इसके विरूद्ध करीब एक दर्जन नकबजनी के मामले दर्ज है। 

Updated : 14 Sep 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top