Home > Archived > जेएनयू छात्र संघ चुनाव में आइसा का चारों सीट पर कब्जा

जेएनयू छात्र संघ चुनाव में आइसा का चारों सीट पर कब्जा

नई दिल्ली | जेएनयू छात्र संघ चुनावों के नतीजों का आज परिणाम आ गया है। पिछले साल की तरह इस बार भी चारों सीटों पर आइसा का कब्जा रहा । जेएनयू के करीब 66 हजार छात्र-छात्राओं ने छात्र संघ चुनाव के लिए इस बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। जेएनयू छात्र संघ चुनाव में इस बार पहली बार छात्रों को नोटा का विकल्प दिया गया था ।
अभाविप को जेएनयू चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली । दिल्ली विश्वविद्यालय के कल आए चुनाव परिणाम मे अभाविप को चारों सीट पर जीत मिली थी,और एनएसयूआई का खाता भी नहीं खुला था। गौरतलब हो डीयू और जेएनयू के छात्रसंघ चुनाव के चुनवा एक ही दिन 12 सितंबर को हुए थे ।जहां दिल्ली विश्वविद्यालय के परिणाम कल ही आ गए थे , वहीं जेएनयू छात्रसंघ चुनावों के परिणाम का एलान आज हुआ।
वाम मोर्चे की छात्र इकाई अखिल भारतीय छात्र संघ (आइसा) को रविवार को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) के चुनाव में लगातार दूसरे साल भारी जीत मिली। जेएनयूएसयू के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव के पदों पर आइसा ने कब्जा किया।
आशुतोष कुमार अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित किए गए, अनंत प्रकाश नारायण उपाध्यक्ष, चिंतु कुमारी महासचिव और शफकत हुसैन बट्ट संयुक्त सचिव पद के लिए निर्वाचित किए गए।

Updated : 14 Sep 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top