Home > Archived > युगल वर्ग के मैच में भारत के जीतने की 50-50 संभावना: सोमदेव

युगल वर्ग के मैच में भारत के जीतने की 50-50 संभावना: सोमदेव

बंगलुरु | सर्बिया के खिलाफ डेविस कप विश्व ग्रुप प्लेआफ मुकाबले के पहले दिन एकल वर्ग के दोनों मैच हारने के बाद भारतीय टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन ने कहा कि भारत की कल के युगल वर्ग के मैच में जीतने की 50-50 संभावना है। युगल वर्ग में भारतीय जोड़ी में लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना शामिल होंगे और सोमदेव ने कहा कि अब सबकुछ कल के मैच पर निर्भर है। सोमदेव ने कहा, ‘‘युगल में बराबरी का मुकाबला होगा, लेकिन हमारे पास दो अच्छे खिलाड़ी (पेस और बोपन्ना) हैं। मुझे लगता है कि हमारे पास मौका है।’’

Updated : 13 Sep 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top