नपा के विकास कार्यों की शृंखला जारी

गोहद। गोहद नगर पालिका ने अपने हाथों में संभाली विकास कार्यों की अनवरत शृंखला जारी रखी है। जहां पेयजल सप्लाई हेतु जनेटर क्रय किए गए वहीं गोहद में इटायली गेट से बस स्टेण्ड तक तथा गंज बाजार से कन्या हाईस्कूल तक डिवायडर डालकर डामरीकरण रोडों का निर्माणकर जनता के लिए आवागमन हेतु सुविधा दी। वार्डों में सार्वजनिक शौचालय के निर्माण से लेकर अधिकांश गोहद की कच्ची गलियों के सीसी रोड बनाकर पक्का किया गया है तथा नगर पालिका के मुख्य बाजार बाजारों से लेकर वार्डों में सीएफएल लगाकर रोशनी का इंतजाम किया। यह कार्य गोहद नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गुड्डीबाई माहौर के दिशा निर्देश अनुसार किए जा चुके है। इस कार्य में पार्षदों व जनता का भरपूर सहयोग मिला है।
पत्रकार वार्ता में अध्यक्ष गुड्डीबाई माहौर ने बताया है कि विकास की नई शृंखला में पुराने बस स्टेण्ड पर करीब 30 लाख की लागत से सब्जी मंडी का निर्माण भी तेजी पर है इसमें दुकानों में बैठने हेतु टीनशैड का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं चारों ओर आरसीसी का निर्माण कर सब्जी मण्डी को पक्का किया जा रहा है। सब्जी मण्डी में आड़तियों के लिए अलग से व्यवस्था कर सभी सुविधाओं से सुसज्जित किए जाने की योजना है।
नगर पालिका गोहद ने नगरवासियों के लिए शौचालयों की सफाई व्यवस्था हेतु मट मशीन भी खरीदी जा रही है। जिसके आवश्यक चार्ज लेकर निजी एवं सार्वजनिक शौचालयों के सफाई की सुविधा प्रदान की गई है।
गोहद की भावना के अनुसार यह मट मशीन क्रय की गई है। अब शौचालयों की सफाई के लिए आम जनता को भटकना नहीं पड़ेगा। गोहद नगर पालिका ने एक करोड़ 76 लाख रुपए की धन राशि से मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना में बड़ी-बड़ी सड़कें स्वीकृत की हैं जिसकी लागत 76 लाख रुपए है। दूसरी ऐंचाया रोड से पीएचई कार्यालय तक जाएगी उसकी लागत एक करोड़ रुपए है जो छह माह में पूरी कर जनता को समर्पित होगी।
वैसे गोहद नगर पालिका ने नई जगहों पर जहां वर्षों से पेयजल सप्लाई बंद था वहा भी नवीन पाइप लाइन डालकर पेयजल सप्लाई का कार्य किया है सफाई व्यवस्था पर ध्यान दिया गया है वहीं हाट बाजार का ठेका बंद कर कर्मचारियों से वसूली कराई जा कर बिगड़ती कानून व्यवस्था को रोका गया है। इसमें आम दुकानदारों को ससम्मान दुकानदारी चलाने का अवसर गोहद नगर पालिका ने अपने स्तर पर प्रदान किया गया है। पेयजल हेतु 89 करोड़ की योजना शासन की ओर भेजी गई है। पत्रकारवार्ता में अध्यक्ष गुड्डीबाई माहौर, पूर्व अध्यक्ष प्रेमनारायण माहौर, उपाध्यक्ष मुन्नीबाई, पूर्व पार्षद राजेन्द्र कुशवाह, ए.एच. खान, सुरेन्द्र गुर्जर, सूरज शर्मा, गोपाल रावत उपस्थित थे।

Next Story