इंदौर-ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2014: अब 'इन्टेन्शन टू इन्वेस्ट' के जरिए होगा निवेश

भोपाल । मध्यप्रदेश में चौथी बार आयोजित होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में इस बार निवेशकों के लिये नई व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार इस बार किसी भी निवेशक के साथ एमओयू नहीं होगा। इस बार निवेशकों से निवेश प्रस्ताव लिये जायेंगे। नई व्यवस्था में निवेशक अब सिंगल विंडो सिस्टम की वेबसाइट पर 'इन्टेंशन टू इन्वेस्टÓ पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
इच्छुक निवेशक ट्राइफेक की वेबसाइट पर जाकर 'इन्टेन्शन टू इन्वेस्ट ऑप्शन को क्लिक कर दिये गये फार्म को भर कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। फार्म में निवेशक अपने प्रस्तावित प्रोजेक्ट की पूरी जानकारी, परियोजना की आवश्यकताएं आदि की पूर्ति कर ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकता है। फार्म सबमिट करते ही प्रत्येक निवेशक को एक यूनिक नम्बर मिल जायेगा। इसकी पूर्ण जानकारी संबंधित जिले के जिला उद्योग केन्द्र और औद्योगिक केन्द्र विकास निगम को प्राप्त हो जायेगी।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गई। बैठक में उद्योग आयुक्त वी.एल. कांताराव ने उपस्थित औद्योगिक केन्द्र विकास निगम के सभी महाप्रबंधक तथा 53 जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारियों से समिट के आयोजन के संबंध में चर्चा कर विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली। बैठक में ट्राइफेक के प्रबंध संचालक डी.पी. आहूजा भी उपस्थित थे।