Home > Archived > जनमानस

जनमानस

पाक का युद्ध विराम और भारत


आतंकी घुसपैठ के तहत आतंक के प्रचार-प्रसार में पाकिस्तान के छद्म युद्ध की रणनीति जोरदार हमला और फिर विराम की रहती है। कुछ दिनों के लिए छद्म युद्ध रोककर गोलाबारुद की भरपूर आपूर्ति और रणनीति को चुस्त-दुरुस्त करने का उसे आसान अवसर मिल जाता है। पाकिस्तान तमाम क्षेत्रों में भले ही खस्ताहाल है परन्तु सेना की मजबूती परमाणु बम की तैयारी व अन्य गोला बारुद का वह अपने यहां सैलाब रखता है। सीमा सुरक्षा बल के मुखिया जब कहते हैं कि सीमा पर 1971 की जंग के बाद ऐसी क्रास बार्डर फायरिंग पहली बार देखने को मिली है। इससे पाकिस्तान के इरादों को समझा जा सकता है। फिर भी हम पाक के गलती न करने के झूठे मुगालते और राष्ट्र विकास की संचेतना में धैर्य और सहनशीलता का परिचय देते हैं। परन्तु यह सिलसिला कब तक चलता रहेगा और हम अपने धैर्य और सहनशील व्यवहार को कायरता के रूप में कब तक देखते रहेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ तगड़ी रणनीति के तहत हमें एक ऐसा युद्ध अवश्य लडऩा होगा जहां इसकी रोज-रोज की हाय-हाय और खट-खट से बचा जा सके।

हरिओम जोशी, भिण्ड

Updated : 12 Sep 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top