इस्लामिक स्टेट के खात्मे के लिए थलसेना की जरुरत नही: अमेरिका

वाशिंगटन। अमेरिका ने कहा है कि वह इराक तथा सीरिया में बिना थलसेना को भेजे ही इस्लामिक स्टेट को नष्ट करने की पूर्ण क्षमता रखता है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जॉश अर्नेस्ट ने बताया कि इस कार्रवाई में हवाई हमले, जमीन पर स्थानीय सैनिकों का सहयोग और अंतरराष्ट्रीय गठबंधन बनाने जैसे कदम शामिल हैं ।
अर्नेस्ट ने कहा, ‘हम इसे इस तरह से अंजाम दे सकते हैं कि इराक या सीरिया में जमीन पर अमेरिकी सैनिकों की जरूरत ही न पड़े, लेकिन हम ठोस और विश्वसनीय आतंकवाद रोधी रणनीति स्थापित कर सकते हैं जिसे यह प्रशासन अन्य संदर्भ में पहले भी सफलतापूर्वक इस्तेमाल कर चुका है। उन्होंने कहा विश्व के अशांत क्षेत्र में आईएसआईएल बलों की अराजकता हमारे हित में नहीं है। इसलिए हम स्थिति को स्थिर करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं। अर्नेस्ट ने कहा कि जमीन पर मुकाबला कर रहे बलों की सहायता की जाए, इराकी और कुर्द बलों को हमारी सहायता विस्तारित की जाए तथा सीरिया में विपक्षी लड़ाकों को हमारा समर्थन बढ़ाया जाए।’ व्हाइट हाउस ने यह भी कहा कि आईएसआईएल असल में अलकायदा की नीतियों को अपना रहा है ।

Next Story