अमित शाह के खिलाफ दाखिल चार्जशीट कोर्ट ने लौटाई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस को उस समय करारा झटका लगा जब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ दायर किये गये चार्ज शीट को अदालत ने लौटा दिया। अदालत ने दायर आरोप पत्र को खारिज करते हुए मामले की जांच दोबारा करने का निर्देश दिया है। आरोप पत्र में शाह के खिलाफ कई नई धारायें भी लगायी गयीं थीं। भाजपा ने कहा है कि अदालत के इस कदम के बाद अखिलेश सरकार का असली चेहरा सामने आ गया है। भाजपा की प्रदेश ईकाई ने आरोप लगाया है कि सपा सरकार ने जानबूझकर अमित शाह के खिलाफ गम्भीर आरोप वाली धारायें लगवायी थी।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि अदालत के इस आदेश के बाद अब साबित हो गया है कि भाजपा को उपचुनाव में रोकने के लिए सपा सरकार दोयम दर्जे का व्यवहार कर रही है।
ज्ञात हो कि शाह के खिलाफ मुजफ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस के मुताबिक अमित शाह ने मुजफ्फरनगर के द्वारिकापुरी में लोकसभा चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण दिया था।
भड़काऊ भाषण देने के आरोप में अमित शाह पर आईपीसी की धारा 153, 295 और 505 के तहत मामला दर्ज किया गया था। उल्लेखनीय है कि उप्र में 13 सितंबर को 11 विधानसभा और मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है।
