जम्मू-कश्मीर की बाढ़ में असम के 182 लोग फंसे
गुवाहाटी। जम्मू-कश्मीर में बाढ़ की तबाही के बीच असम के प्रभावितों की संख्या 182 तक पहुंच गई है। बाढ़ प्रभावित राज्य के विभिन्न विभागों में कार्यरत ये लोग पिछले चार-पांच दिनों से विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं। यह संख्या और अधिक बढ़ने की संभावना है। सम पुलिस की विशेष शाखा के सूत्रों ने इसका खुलासा किया है। जम्मू-कश्मीर में कार्यरत असम के लोगों के परिजनों की सुविधा के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार ने बीते सोमवार को 2 हेल्पलाइन नंबरों (01912565838 और 0122565848) को उपलब्ध कराया है। इन दोनों नबंरों के जरिए असम पुलिस की विशेष शाखा ने जम्मू-कश्मीर सरकार को असम के बाढ़ प्रभावित लोगों का नाम, पता प्रदान किया है।
इसी बीच मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के निर्देश पर राज्य सरकार ने बीते कल मंगलवार को राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर चंद्रनाथन को कश्मीर में बाढ़ से उत्पन्न स्थिति से असमवासियों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने के मामले में पहल करने के लिए कश्मीर भेजा है। मुख्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर सरकार के साथ मिलकर राज्य के निवासियों को यहां लाने की व्यवस्था करने को कहा है। हालांकि अब तक मिली सूचना के अनुसार राज्य के किसी भी व्यक्ति की अब तक जान जाने के समाचार नहीं मिले हैं। ज्ञात हो कि नीचले असम के ग्वालपाड़ा जिला शहर के 31 परिवारों के 120 लोग जम्मू-कश्मीर में काम करने के लिए गए हुए हैं, लेकिन उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है।