Home > Archived > राजनाथ सिंह की पाकिस्तानी समकक्ष से मिलने की कोई योजना नहीं

राजनाथ सिंह की पाकिस्तानी समकक्ष से मिलने की कोई योजना नहीं

राजनाथ सिंह की पाकिस्तानी समकक्ष से मिलने की कोई योजना नहीं
X

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह आगामी दक्षिण एशियाई सहयोग संगठन (सार्क) सम्मेलन में अपने पाकिस्तानी समकक्ष से मुलाकात नहीं करेंगे । सोमवार को ट्विटर के जरिये गृह मंत्रालय ने मुलाकात की अटकलों को विराम दे दिया।
गौरतलब है कि नेपाल की राजधानी काठमांडू में 18 सितंबर से सार्क सम्मेलन शुरू हो रहा है जिसमें भारत की ओर से गृह मंत्री राजनाथ सिंह हिस्सा लेंगे, लेकिन वह पाकिस्तान के अंदरूनी मामलों के मंत्री निसार अली खान से द्विपक्षीय बातचीत नहीं करेंगे ।
गृह मंत्रालय के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, 'सार्क सम्मेलन से इतर गृह मंत्री के अपने पाकिस्तानी समकक्ष से मिलने की खबरें पूरू तरह निराधार हैं। गृह मंत्रालय का यकीनी तौर पर मानना है कि आंतकवाद और बातचीत दोनों एक साथ नहीं चल सकते। जब तक पाकिस्तान आतंकवाद और हिंसा नहीं रोकता, कोई संवाद संभव नहीं है। पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने नई दिल्ली में जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेताओं से मुलाकात की थी, जिसके बाद भारत ने पड़ोसी मुल्क से सचिव स्तर की वार्ता रद्द कर दी थी। रविवार को हरियाणा में एक चुनावी रैली के दौरान गृह मंत्री ने कहा था कि सीमा पर फायरिंग का भारत मुंहतोड़ जवाब देगा और जब तक पाकिस्तान फायरिंग नहीं रोकेगा, तब तक सीमा पर शांति मुमकिन नहीं है।

Updated : 1 Sep 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top