इराक के पश्चिमी प्रांत में आत्मघाती हमले में 37 की मौत

बगदाद। इराक के पश्चिमी अनबर प्रांत रमादी में एक निर्माणाधीन इमारत में हुए आत्मघाती हमले में 37 लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमले में 22 सुरक्षा अधिकारियों और 15 नागरिकों की मौत हो गई। उनका कहना है कि हमलावर ने रमादी शहर में एक निर्माणाधीन इमारत में सेना द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली विस्फोटकों से भरी गाड़ी को घुसा दिया। यह इमारत सुरक्षाबलों के द्वारा इस्तेमाल की जा रही थी।
गौरतलब है कि रमादी और फल्लुजा शहरों में गत जनवरी से ही सुरक्षाबलों और आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के बीच कई बार झड़पें हुई हैं। संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन के अनुसार इराक में आतंकवाद और हिंसा से इस साल के पहले छह महीनों में कम से कम 5,576 नागरिक मारे जा चुके हैं और 11,666 घायल हुए हैं।

Next Story