बेनीवाल को बर्खास्त करने के पीछे सरकार की कोई साजिश नहीं: नायडू

नई दिल्ली। मिजोरम की राज्यपाल कमला बेनीवाल के कार्यकाल समाप्त होने के महज दो महीने पहले बर्खास्त कर दिए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है । इस मामले पर केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने कहा कि बेनीवाल मामले में फैसला संविधान के नियमों के आधार पर लिया गया है। सरकार ने बेनीवाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने राज्यपाल के पद पर रहते हुये अपने पद का दुरुपयोग किया। बेनीवाल ने पद पर रहते हुए 53 बार अपने घर राजस्थान जाने के लिये सरकारी हेलीकॉप्टर का प्रयोग किया। तीन प्रमुख विपक्षी दलों ने बेनीवाल की बर्खास्तगी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने बेनीवाल को बर्खास्त किये जाने पर कहा कि लगा रहा है कि गुजरात की कशक निकाली गई है। बड़े पदों पर बदला लेना ठीक नहीं। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि गृहमंत्री को सफाई देनी चाहिए कि बेनीवाल को क्यो हटाया गया। राकापा के शरद पवार कहा कहना था कि ये फैसला साफ तौर पर राजनीतिक बदले की भावना से लिया गया प्रतित होता है। सरकार की कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण है ।