Home > Archived > पाकिस्तान पहुंचा जवान, वापस लाने की कोशिशें जारी

पाकिस्तान पहुंचा जवान, वापस लाने की कोशिशें जारी

पाकिस्तान पहुंचा जवान, वापस लाने की कोशिशें जारी
X

जम्मू | जम्मू एवं कश्मीर के जम्मू जिले में चेनाब नदी के तेज प्रवाह में सीमा सुरक्षा बल का एक जवान पाकिस्तान पहुंच गया। उसे वापस लाने की कोशिशें जारी हैं। बीएसएफ के एक सूत्र ने बताया, ''पाकिस्तान रेंजर्स ने इसकी पुष्टि की है कि भारतीय जवान उसकी हिरासत में है। हमने जवान को वापस लाने के लिए फ्लैग मीटिंग का प्रस्ताव रखा है।''
बीएसएफ का जवानजम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अखनूर क्षेत्र में जल गश्ती दल का हिस्सा था। बीएसएफ के सूत्रों के मुताबिक, गश्ती दल के मोटर बोट में बुधवार को कुछ तकनीकी गड़बड़ी आ गई, जिसके कारण सत्यशील नदी में बह गया।
सूत्र ने कहा, ''हालांकि सत्यशील के तीन सहकर्मी तैरकर बच निकलने में कामयाब रहे। लेकिन सत्यशील नदी की तेज धारा में बहकर पाकिस्तान के हिस्से में जा पहुंचा।''
सत्यशील नदी के पानी के तेज प्रवाह के साथ पाकिस्तान के सियालकोट इलाके में बजवात गांव पहुंच गए। वह उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद से ताल्लुक रखते हैं। 

Updated : 7 Aug 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top