इराक की राजधानी में हुए कार बम धमाके में 41 की मौत

बगदाद। बगदाद के शिया बहुल इलाकों में कार बम धमाकों में 41 लोगों की मौत हो गई।इस संबंध में बागदाद के पुलिस अधिकारी का कहना है कि सीलसीलेबार हुए दो कार बम धमाके हुए जिसमें पहला हमला शहर के पूर्व में सद्र सिटी के बाजार में हुआ जिसमें 31 लोगों की मौत हो गई और 34 जख्मी हो गए । जबकि दूसरा हमला उर इलाके में हुआ। यहां विस्फोटकों से लदी एक और कार फट गयी ।
Next Story