Home > Archived > मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने का प्रावधान

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने का प्रावधान

भिण्ड। मुख्यमंत्री हेल्पलाईन के अंतर्गत भोपाल स्तर पर कॉल सेंटर की स्थापना की गई है। जिसका टोल फ्री नं.181 स्थापित किया गया है। इस व्यवस्था के अंतर्गत घर बैठे कोई भी आमजन अपनी शिकायत किसी भी फोन/ मोबाईल नंबर से प्रात: सात बजे से रात्रि 11 बजे के बीच में ऑनलाईन दर्ज कराने का प्रावधान सुनिश्चित किया गया है।
अतिरिक्त जिलाधीश पी.के. श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री हेल्पलाईन के अंतर्गत आमजन अपनी शिकायत टोल फ्री नं.181 पर दर्ज करा सकते हैं। जिसका निराकरण संबंधित अधिकारियों के माध्यम से निश्चित अवधि में किया जाएगा। जिले में जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट परिसर में हैलो भिण्ड सेंटर की स्थापना की गई है। 

Updated : 6 Aug 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top