Home > Archived > राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी 20वें राष्‍ट्रमंडल खेलों के भारतीय दल को बधाई

राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी 20वें राष्‍ट्रमंडल खेलों के भारतीय दल को बधाई

नई दिल्ली । राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्‍लास्गो में 20वें राष्‍ट्रमंडल खेलों के समापन के अवसर पर भारतीय दल को बधाई दी है। ग्‍लास्गो राष्‍ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय दल के प्रमुख राज सिंह को राष्‍ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि ‘स्‍कॉटलैंड में 2014 के 20वें राष्‍ट्रमंडल खेलों के समापन के यादगार अवसर पर, मैं भारत के सभी खिलाड़ि‍यों को हार्दिक बधाई देता हूं जिन्‍होंने राष्‍ट्रमंडल खेलों में हिस्‍सा लिया और अपने तथा देश के लिए पुरस्‍कार जीते।
इन खेलों से विभिन्‍न देशों के लोगों तथा खिलाड़ि‍यों के बीच मजबूत रिश्‍ते बनाने में मदद मिली है। यह आयोजन मानव के सर्वश्रेष्‍ठ प्रयत्‍न का साक्षी रहा है। हमारे खिला‍ड़ि‍यों ने जीत के लिए प्रशंसनीय ढंग से दृढ़ संकल्‍प, साहस और महत्‍वाकांक्षा का प्रदर्शन किया है और इसी ने उनकी सफलता में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में हमारे एथलीटों के शानदार प्रदर्शन से हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।


Updated : 5 Aug 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top