बंदरों ने नचाया वन विभाग की टीम को

बंदर को पकडें बिना ही बापिस लोटी फोरेस्ट विभाग की टीम
बंगलाचौराहा। कस्बे में काफी समय पहले से उत्पात मचा रहे बंदर को पकडऩे आई वन विभाग मुगंावली की टीम को उक्त बंदर ने काफी छकाया। धमाचौकड़ी मचाते इस बंदर को पकडऩे में वन विभाग की टीम नाकाम रही और आखिरकार खाली हाथ ही वापिस लौट गई। दो घंटे तक वन विभाग की टीम और बंदर के बीच तू डाल-डाल मैं पात-पात का खेल चला, जिसे देखने के लिए बड़ी सख्या में लोग तमाशाबीन बने रहे।
बंदरों से परेशान हैं लोग
कस्बे में बंदरों के आतंक से लोग परेशान हो रहे हैं। यह बंदर घरो ंपर भी उछल कूंद करते हैं, जिसके कारण नागरिकों की छत को नुकसान पहुंचता है। वहीं बंदरों की धमचौकड़ी से स्कूली बच्चे भी अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं करते। स्कूली बच्चे बंदरों के झपट्टे के शिकार हो चुके हैं। इतना ही नहीं बंदर का इतना आतंक फैला हुआ है की चलती हुई मोटर साईकिल पर कंूद पड़ता है ओर वाईक सवारों को गिराकर घायल कर देता है बहीं कस्बे में पडने बाले स्कूली छात्र छात्राओं पर झपटा मार कर चिपक बैठता है जिससे बच्चे भी घायल हो रहे है। होटलों में यह घुसकर मिठाई को खराब कर फैक देता है ज्योति ज्ञाान मंदिर के प्राचार्य भूपेन्द्र तिवारी ने बताया की हमारे स्कूल के दो बच्चों को भी यह बंदर घायल कर चुका है जिसकी सूचना भी हमने मुंगावली वन विभाग को दे दी है
इनका कहना है
सोमवार की सुबह पांच कर्मचारियों को हमने बंदर पकडने के लिए भेजा था लेकिन पकड़ में नही आया फिर से टीम को भेजा है जो बंदर को पकड कर लाएंगे। लोगों द्वारा बंदर के उत्पात करने की शिकायत मिल चुकी है
मनोज जाटव रेंजर मुंगावली