Home > Archived > यूपीएससी: मेरिट में नहीं जुड़ेंगे अंग्रेजी के मार्क्स

यूपीएससी: मेरिट में नहीं जुड़ेंगे अंग्रेजी के मार्क्स

यूपीएससी: मेरिट में नहीं जुड़ेंगे अंग्रेजी के मार्क्स
X

नई दिल्‍ली | यूपीएससी की सिविल सेवा एप्टीट्यूड टेस्ट (सी-सैट) के मुद्दे पर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सूत्रों के अनुसार, सरकार ने यह फैसला किया है कि सीसैट का पर्चा आयोजित किया जाएगा लेकिन इसके नंबर फाइनल मार्क्‍स से नहीं जोड़े जाएंगे। अब यह साफ हो गया है कि सीसैट को सिविल सेवा परीक्षा से नहीं हटाया जाएगा। वहीं, सरकार ने इसके बदले नया प्रावधान किया है।
जितेन्‍द्र सिंह ने सीसैट प्रकरण पर आज लोकसभा में अपने बयान में कहा कि सीसैट का परीक्षा होगा लेकिन सीसैट के नंबर फाइनल मार्क्‍स से नहीं जुड़ेंगे। अंग्रेजी अनुवाद के मार्क्‍स मेरिट से नहीं जोड़े जाएंगे।
सरकार ने आज सीसैट विवाद पर कहा कि 2011 में सिविल सेवा परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को 2015 की परीक्षा में एक मौका और दिया जाएगा। यूपीएससी परीक्षा में ग्रेडिंग या मेरिट में अंग्रेजी के अंक को शामिल नहीं किया जाएगा।

Updated : 4 Aug 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top