बांग्लादेश में 200 यात्रियों को लेकर जा रही नाव डूबी

ढाका । बांग्लादेश में सोमवार को 200 यात्रियों से भरी एक नौका पद्मा नदी में डूब गई। मुंशीगंज ज़िले में पद्मा नदी पर ये हादसा हुआ है। पुलिस ने बताया, मदारीपुर के कवराकंदी से मुंशीगंज के मावा की ओर जा रही नौका 'पिनाक-6' पूर्वाह्न् करीब 11.30 बजे नदी में डूब गई।
नौका में सवार लोगों को बचाने के लिए पुलिस और बचाव दलों ने अभियान शुरू कर दिया है जिसमें 50 यात्रियों को निकाल लिया गया है। हालांकि, इस बात की आशंका है कि बहुत से लोग या तो वहां फंसे हुए हैं या डूब गए हैं।
उल्लेखनीय है कि नौका दुर्घटना राजधानी ढाका से 30 किलोमीटर दूर के दक्षिणी इलाक़े में हुई। इससे पहले मई में इसी क्षेत्र में हुई एक दुर्घटना में 50 लोगों की मौत हो गई थी।

Next Story