Home > Archived > युवक की गोली मारकर हत्या

युवक की गोली मारकर हत्या

लहार। लहार क्षेत्र के रावतपुरा थाना के रमपुरा गांव में दो लोगों ने गांव के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी फरार बताए गए है। घटना की सूचना पर रावतपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव अंत:परीक्षण कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार रमपुरा गांव में यादव समाज में बुधवार की शाम त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल होने आए पवन यादव निवासी परासनी थाना नदीगांव उ.प्र. व चतुर सिंह पुत्र कदम सिंह यादव निवासी सिंगोसा थाना दबोह आए थे जहां दोनों ने शराब पी इसके बाद दोनों में मुंहवाद होने लगा। इसी बात पर दोनों में से किसी ने देशी कट्टे से फायर कर दिया जिससे निकली गोली रमपुरा निवासी धर्मेन्द्र सिंह यादव पुत्र सेवाराम यादव (30 वर्ष) को लगी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिस पर दोनों आरोपियों ने भागने का प्रयास किया जिसमें एक आरोपी पवन यादव को पुलिस ने दबोच लिया। एक आरोपी फरार है। रावतपुरा पुलिस ने दोनों के खिलाफ अपराध क्र. 48/14 पर धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।


Updated : 30 Aug 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top