बयान से पलटीं नजमा हेपतुल्ला, कांग्रेस ने किया हमला

बयान से पलटीं नजमा हेपतुल्ला, कांग्रेस ने किया हमला
X

नई दिल्‍ली। केंद्रीय अल्‍पसंख्यक आयोग मंत्री नजमा हेपतुल्ला के उस बयान से बवाल शुरू हो गया है जिसमें उन्होंने हिन्‍दुस्‍तान में रहने वाले लोगों को हिंदू कहे जाने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा था कि भारत में रहने वाले लोगों को 'हिंदू' कहना गलत नहीं है, क्योंकि यह हमारी राष्ट्रीयता की पहचान है। वहीं, विवाद बढ़ता देख अब हेपतुल्‍ला अपने बयान से पलट गयीं हैं। बयान पर हंगामा बढ़ने के बाद अल्‍पसंख्‍यक मंत्री नजमा हेपतुल्‍ला ने कहा कि मैंने हिंदी कहा था न कि हिंदू। उन्‍होंने कहा कि मेरे बयान को बिना समझे ही प्रसारित किया जा रहा है। दूसरी तरफ, कांग्रेस ने उनके बयान की घोर निंदा की है। कांग्रेस के सांसद और पूर्व सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने नजमा पर हमला बोला है। उन्‍होंने मंत्री को संविधान पढ़ने की नसीहत दी है। उन्‍होंने कहा कि संविधान के अनुसार हिंदुस्‍तान में रहने वाले सभी लोग भारतीय हैं न कि हिंदू।
दरअसल, नजमा हेपतुल्‍ला ने एक न्‍यूज चैनल को दिये साक्षात्‍कार में कहा था कि अगर राष्‍ट्रीय पहचान के तौर पर हिंदुस्‍तान में रहने वाले लोगों के लिए हिंदू शब्‍द का प्रयोग किया जाता है तो इसमें बुराई क्‍या है। उन्‍होंने कहा कि हिंदू और हिंदी शब्‍द भारत की ऐतिहासिक पहचान है। नजमा ने साक्षात्‍कार में कहा कि लोगों को इतिहास नहीं भूलना चाहिए।
उल्लेखनीय ​है कि इन दिनों नरेंद्र मोदी सरकार पर आलोचना का दौर जारी है। पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र को लेकर विवाद,रेलमंत्री सदानंद गौडा के पुत्र को लेकर विवाद और अब केंद्रीय अल्‍पसंख्यक आयोग की मंत्री नजमा हेपतुल्‍ला को लेकर विवाद शुरू हो गया है।


Next Story