पुलिस कर्मी के अपहरण मामले में दो पर गिरी गाज

शिवपुरी। फोरलेन हाईवे पर खुटैला तिराहे के नजदीक बीती रात सुरवाया थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक नारायण सिंह, आरक्षक सुनील भार्गव व एक होमगार्ड सैनिक ट्रकों की तलाशी में जुटे हुए थे। बताया जाता है कि ट्रकों के कागजात देखने के बहाने वे अवैध वसूली कर रहे थे। आरक्षक सुनील भार्गव सिविल डे्रस में था और शराब के नशे में धुत्त था।
बताया जाता है कि उप्र से मुम्बई जा रहे उक्त ट्रक के चालक से पुलिस कर्मियों ने कागजात दिखाने को कहा। जैसे ही चालक ने उन्हें कागजात दिखाए तो पुलिसकर्मी उससे एंट्री टैक्स मांगने लगे। ट्रक चालक जानकी प्रसाद चौरसिया ने टैक्स देने से मना किया तो आरक्षक सुनील भार्गव ट्रक में चढ़ गया और कैबिन में घुसकर तलाशी लेने लगा। यह देखकर चालक ने साहस का परिचय देते हुए गाड़ी बढ़ा दी। पुलिसकर्मी के अपहरण को देखकर सुरवाया पुलिस ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी जिस पर पुलिसकर्मी ट्रक की तलाश में जुट गए लेकिन ट्रकचालक ने ट्रक कोलारस थाने में लाकर खड़ा कर दिया और उसने पुलिसकर्मियों से कहा कि उसने आरक्षक का अपहरण नहीं किया है, बल्कि आरक्षक शराब के नशे में धुत्त था और उनसे रिश्वत मांग रहा था।