Home > Archived > जनमानस

जनमानस

तम्बाकू से बढ़ती मौतें

युवा पीढ़ी का अधिकांश हिस्सा नशे का आदी हो चुका है, जिसके चलते अब छोटे-छोटे बच्चे भी बीड़ी, सिगरेट, शराब आदि नशीली चीजों की लत सीख रहे हैं, जबकि एक सिगरेट का सेवन करने से जिन्दगी के पांच मिनट कम हो जाते हैं। बावजूद इसके युवाओं द्वारा मौत का कारण बनने वाले इन नशीले पदार्थों का सेवन जमकर किया जा रहा है। जिससे आने वाले समय में युवा पीढ़ी पूर्णत: नशे की आदी हो जाएगी। शहर सहित ग्रामों में भी अब सिगरेट, बीड़ी, शराब का सेवन करना एक फैशन सा बन चुका है, जिसके चलते इन दिनों युवा पीढ़ी के अधिकांश व्यक्ति स्मोकिंग करने लगे हैं। इस तरह के नशीले पदार्थों का सेवन करने से कई प्रकार की बीमारियां होना लगभग तय है। बीड़ी एवं सिगरेट के बाक्सों पर साफ-साफ लिखा होता है कि यह सेहत के लिए हानिकारक है। बावजूद इसके आम लोगों द्वारा बेखौफ होकर स्मोकिंग एवं हैवी स्मोकिंग की जाती है। सार्वजनिक स्थानों पर निषेध होने के बाद भी स्मोकिंग करते नजर आते हैं ये युवा। मगर विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे स्मोकर्सों के हौसलें बुलंद हैं। शहर में कई सार्वजनिक प्रतीक्षालयों पर भी शराबियों, गंजेडिय़ों जैसे असामाजिक तत्वों द्वारा अपना अड्डा बना लिया गया है।

देवेन्द्र पटेल, मुरैना

Updated : 28 Aug 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top