Home > Archived > रैंप वॉक के दौरान होती है घबराहट: प्रियंका चोपड़ा

रैंप वॉक के दौरान होती है घबराहट: प्रियंका चोपड़ा

रैंप वॉक के दौरान होती है घबराहट: प्रियंका चोपड़ा
X

मुंबई। मॉडलिंग की दुनिया देखने के बाद बॉलीबुड अभिनेत्री बनी प्रियंका चोपड़ा आज भी रैंप वॉक के दौरान घबरा जाती हैं । विश्व सुन्दरी प्रियंका का कहना है कि उन्हें आज भी रैंप पर चलते हुए इस बात का डर रहता है कि कहीं वे गिर ना जाएं । प्रियंका ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि मैं लैक्मे फैशन वीक में जा रही हूं... मुझे रैंप वॉक से हमेशा घबराहट होती है... क्या होगा अगर मैं गिर गई तो ? गौर हो कि पांच सितंबर को रिलीज हो रही ‘फैशन’ स्टार प्रियंका की नई फिल्म ‘मैरी कॉम’ मुक्केबाज मेरी कॉम के जीवन पर आधारित है।

Updated : 25 Aug 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top