बिजली कटौती से लोग परेशान

मुरैना/सुमावली। सुमावली क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा की जा रही बिजली की अघोषित कटौती से क्षेत्र में भीषण गर्मी के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
विद्युत विभाग द्वारा आठ दिन से की जा रही लगातार अघोषित विद्युत कटौती से उद्योग धंधे ठप हैं, वहीं पीने के पानी की समस्या पैदा हो गई है। सुमावली क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा विद्युत कटौती का कोई समय निर्धारित नहीं है। क्षेत्र में लगभग आठ दिन से चौबीस घंटे में सिर्फ तीन-चार घंटे के लिए बिजली आती है शेष समय में बिजली गुल रहती है। भीषण गर्मी और उमस के चलते लोग बीमार हो रहे हैं। सुमावली में महीनों से 4 ट्रांसफार्मर फुंके पड़े हंै जिसके कारण काफी क्षेत्रों में रात में भी लाइट नहीं आती है और लोग गर्मी और उमस के कारण रात को भी नहीं सो पाते हैं।

अघोषित कटौती से फसल सूखी
सुमावली क्षेत्र में हो रही अघोषित बिजली कटौती से क्षेत्र की फसलों में समय पर पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिससे क्षेत्र की लगभग पुरी फसल सूख चुकी है। क्षेत्र में अल्प वर्षा की मार से किसानों पहले ही आहत में है किसानों द्वारा नलकूपों से फसलों में पानी देकर बचाने के प्रयास किए जा रहे थे। लेकिन बिजली नही आने से सूखी फसलों को पानी मिलना दुसवार हो गया है।
इंटरनेट सेवा व टेलीफोन बंद
विद्युत कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। जिसके कारण बिजली से चलने वाले उपकरण सहित इंटरनेट टेलीफोन सेवा भी ठप है। 

Next Story