बलात्कारियों को हम देंगे सजा

* आक्रोशित लोगों ने रैली निकाल थाना घेरा
* मामला विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म का
श्योपुर। चाकू की नोक पर विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद बलापुरा क्षेत्र के लोगों में जबर्दश्त आक्रोश बना हुआ है तथा गुस्साए लोगों ने रविवार को घरों से सड़क पर निकलकर रैली निकाली एवं थाने का घेराव किया। गुस्साए लोगों ने इस दौरान बलात्कारियों को फांसी देने व जनता के हवाले करने की मांग की। थाने के सामने भीड़ के कारण दोपहर तक गहमा-गहमी का वातावरण बना रहा, जिसके कारण कोतवाली पुलिस को आरोपियों को गुपचुप तरीके से पेशी के लिए ले जाना पड़ा। यहां बता दे कि शहर के बालापुरा क्षेत्र में घर में अकेली सो रही 26 वर्षीय विवाहिता के साथ पड़ोस में रहने वाले आरोपी इमरान व हसीन ने चाकू की नोक पर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद से बालापुरा क्षेत्र सहित हृदय स्थल पर शनिवार को दिनभर गहमा गहमी का वातावरण बना रहा। हालांकि घटना के बाद शनिवार को ही दोनों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए, लेकिन लोगों को गुस्सा इसके बावजूद शांत नहीं हुआ है तथा रविवार की सुबह एक बार फिर आक्रोशित लोग रैली की शक्ल में सजा हम देंगे व आरोपियों को फांसी देने की मांग व नारे लगाते हुए थाने पहुंचे और आरोपियों को जनता के हवाले करने की मांग की।
गंदगी लेकर पहुंची पीडि़ता
आक्रोशित लोगों की भीड़ के साथ पीडि़ता भी गंदगी लेकर कोतवाली पहुंची, जो गुस्साए लोगों के साथ आरोपियों को जनता के हवाले करने की मांग कर रही थी। लोगों का करीब दो से ढाई घण्टे तक थाने के सामने जमावड़ा बना रहा।
विवाहिता के साथ घटित घटना के विरोध में भीड़ आई थी, जो आरोपी को हवाले करने की मांग कर रहे थे, लेकिन हम ऐसा नहीं कर सकते। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से दो आरोपियों को एक दिन की पुलिस रिमाण्ड दिया गया है।
मुनीष राजौरिया, नगर निरीक्षक
थाना-श्योपुर