पाक ने की जम्मू में 25 चौकियों, 19 गांवों पर गोलाबारी

पाक ने की जम्मू में 25 चौकियों, 19 गांवों पर गोलाबारी
X

जम्मू | पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सीमा स्थित बीएसएफ की चौकियों पर शनिवार रात से फिर फायरिंग शुरू कर दी। पाकिस्तानी रेंजर रिहायसी इलाकों में मोर्टार भी दागे। जम्मू के आरएस पुरा, अरनिया सेक्टर में भारी गोलाबारी जारी है। हालांकि बीएसएफ भी पाकिस्तान की गोलाबारी का मुंहतो़ड़ जवाब दे रहा है। इससे पहले शुक्रवार रात को भी पाक सेना ने बीएसएफ की 22 चौकियों पर फायरिंग की थी।

पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम का लगातार उल्लंघन करते हुए जम्मू सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 25 सीमा चौकियों और 19 गांवों को निशाना बनाया और रात भर गोलाबारी की जिसका बीएसएफ ने करारा जवाब दिया। बीएसएफ के एक अधिकारी ने आज यहां बताया, ‘पाक रेंजरों ने छोटे और स्वचालित हथियारों से गोलियां चलाईं और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 25 चौकियों और रिहायशी इलाकों पर मोर्टार बम दागे। यह गोलाबारी बीती रात साढ़े आठ बजे से जम्मू जिले के अरनिया और आरएसपुरा उप सेक्टरों में की गई।’
उन्होंने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने इस गोलाबारी का करारा जवाब दिया और सुबह करीब साढ़े सात बजे तक कार्रवाई जारी थी। आधिकारिक खबरों के अनुसार, पाकिस्तानी सैनिकों ने रात भर 19 सीमावर्ती गांवों को भी निशाना बनाया।
आरएसपुरा के उप संभागीय अधिकारी देवेन्द्र सिंह ने बताया, ‘गोलाबारी में कोई मानवीय क्षति नहीं हुई। सीमाई गांव ट्रेवा में गोलाबारी में तीन गाएं मारी गईं।’ उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जम्मू जिले के आरएसपुरा और अरनिया उप सेक्टरों के 20 से अधिक गांवों के लोगों को वहां से हटा लिए जाने के कारण मानवीय क्षति नहीं हो पाई। पाकिस्तान की ओर से एक पखवाड़े में संघर्ष विराम उल्लंघन की यह 18वीं घटना और अगस्त माह में 20वीं घटना है।
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जम्मू सेक्टर के अरनिया और आरएसपुरा उप सेक्टरों में कल पाकिस्तानी सैनिकों ने भीषण गोलाबारी की। इस गोलाबारी में उन्होंने 22 सीमा चौकियों और 13 गांवों को निशाना बनाया जिससे 2 नागरिकों की जान चली गई और बीएसएफ के एक जवान सहित 6 अन्य घायल हो गए।
पाक सैनिकों ने पुंछ जिले के शाहपुर उप सेक्टर में कल दिन में गोलाबारी की थी। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि गोली चलाए जाने और मोर्टार दागे जाने की कार्रवाई में दो व्यक्ति मारे गए और बीएसएफ के एक जवान सहित 6 अन्य घायल हो गए थे। इस कार्रवाई में पांच मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमा पर पाकिस्‍तान की तरफ से हो रही गोलीबारी के मसले पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक भी की। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आईबी के अधिकारियों और बीएसएप के डायरेक्टर जनरल के साथ भी मुलाकात की। बैठक में खुफिया रिपोर्ट पर विचार किया गया। गृह मंत्री ने इसके बाद बीएसएफ के डीजी से पाक की तरफ से हो रही गोलाबारी का जवाब देने के लिए कहा।



Next Story