इराक और सीरिया के बाहर भी करेंगे आतंकी संगठनों का सफाया : अमेरिका

वॉशिंगटन । आइएसआईएस के आतंकी संगठन द्वारा अमेरिकी पत्रकार की हत्या के खिलाफ अमेरिका सख्त कार्रवाई करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस ने कहा है कि आतंकियों को निशाना बनाने का सिलसिला और इनके खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई इराक और सीरिया की सीमाओं तक सीमित नहीं रहेगा।
हालांकि, अमेरिकी विमानों का हवाई हमला अब तक इराक में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों तक केंद्रित था। लेकिन, अब अमेरिकी अधिकारियों ने घोषणा की है कि सीरिया में भी इस समूह के ठिकानों पर हमला करने की योजना बनाई जा रही है।
राष्ट्रपति भवन के राष्ट्रीय उप सुरक्षा सलाहकार बेन रोड्स ने कहा कि उनका देश अपने नागरिकों की रक्षा के लिए कार्रवाई करेगा। उन्होंने आगे कहा कि इस्लामिक स्टेट के आतंकियों का गुट पिछले छह महीने की तुलना में आज ज्यादा खतरनाक हो गया है।


Next Story