बिहार में 27 अगस्त के बाद फिर सक्रिय होगा मानसून

पटना। बिहार की राजधानी पटना और आसपास के हिस्सों में सुबह हल्के बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने इस बीच राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में 27 अगस्त के बाद एक बार फिर से मानसून सक्रिय होगा, जिसके बाद पटना समेत कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। राज्य की राजधानी पटना का शनिवार को न्यूनतम तापमान 26$ 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। राजधानी पटना के अलावा, शनिवार को भागलपुर का न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस, गया का 26.7 डिग्री और पूर्णिया का 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले, शुक्रवार को पटना का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस, गया का 35.8 डिग्री, भागलपुर का 33.8 डिग्री और पूर्णिया का 32.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था। पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी पटना में चार मिलीमीटर तथा पूर्णिया में 18 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।