18 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी

18 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी
X

नई दिल्ली। बिहार की 10 सीटों समेत चार राज्यों की 18 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है । मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बिहार में उपचुनाव में कुल 94 प्रत्याशी हैं, जिसमें पांच महिला प्रत्याशी हैं। हाजीपुर में सर्वाधिक 15 तथा राजनगर और बांका में सबसे कम छह-छह प्रत्याशी अपना किस्मत आजमा रहे हैं।
बिहार में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा के ठीक पहले हो रहे उपचुनाव में 20 वर्ष बाद लालू और नीतीश साथ आए हैं। भाजपा के खिलाफ लालू-नीतीश और कांग्रेस का गठबंधन चुनाव मैदान में है। भाजपा के सामने लालू-नीतीश के महागठबंधन का भी टेस्ट इस उपचुनाव से होगा। बिहार के नरकटियागंज, राजनगर, जाले, छपरा, हाजीपुर, मोहिउद्दीननगर, परबत्ता, भागलपुर, बांका और मोहनिया विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए 26.42 लाख मतदाता 2,422 मतदान केन्द्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार उपचुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं । केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों की 60 कंपनियां तथा बिहार सैन्य बल की 30 कंपनी के अलावे जिला पुलिस बल के 6,000 पुलिस बल और 1,950 से ज्यादा पुलिस अधिकारी की तैनाती की गई है। विधानसभा के पिछले चुनाव में इन 10 सीटों में से छह पर भाजपा, तीन पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और एक पर जनता दल (युनाइटेड) की जीत हुई थी।
मध्य प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उपचुनाव के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं । चुनाव निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। राज्य में तीन विधानसभा क्षेत्रों-विजयराघवगढ़, बहोरीबंद और आगर के 791 मतदान केन्द्रों पर लगभग साढ़े पांच हजार शासकीय अधिकारी-कर्मचारी मतदान कार्य में तैनात किए गए हैं ।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मप्र में उपचुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की आठ कम्पनियां तैनात की गई हैं। इसमें से कटनी जिले के दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विजयराघवगढ़ और बहोरीबंद मे पांच तथा आगर में तीन कंपनियां सुरक्षा-व्यवस्था में लगी हैं। प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में विशेष सशस्त्र बल की एक-एक कम्पनी भी तैनात की गई है। दोनों जिलों में 50-50 जवानों के समूह में रिजर्व फोर्स भी तैनात रहेगा।
पंजाब में भी तलवंडी साबो और पटियाला सीटों पर भी आज उपचुनाव हो रहे हैं। पटियाला विधानसभा सीट अमृतसर से कैप्टन अमरिन्दर सिंह के सांसद चुने जाने से खाली हुई है। इसके साथ ही कर्नाटक विधानसभा की तीन सीटों चिक्कोडी-सदालगा, शिकारीपुरा और बेल्लारी ग्रामीण पर भी वोटिंग जारी है।
बिहार विधानसभा की इन दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव में मतदाता इस बात का फैसला करेंगे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू अभी भी कायम है या फिर 20 साल के बाद एकजुट हुए प्रदेश के दो कद्दवार नेता लालू प्रसाद और नीतीश कुमार कोई करिश्मा दिखाएंगे। हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव के बाद यह उपचुनाव इस प्रदेश में एक बड़ी राजनीतिक गतिविधि होगा, जो अगले वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के पहले की राजनीतिक दिशा तय करेगा । हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में पराजय के बाद कांग्रेस को साथ लेकर मंडल शक्ति का प्रतिनिधित्व कर रहे लालू और नीतीश की एकजुटता भाजपा को इस उपचुनाव में रोक पाने में कामयाब हो पाती है या नहीं, इसका फैसला आज मतदाता कर देंगे। अपने राजनीतिक अस्तित्व के लिए बिहार विधानसभा की इन दस सीटों पर हो रहे उपचुनाव के महत्व को समझते हुए जदयू-राजद-कांग्रेस के साक्षा उम्मीदवारों के लिए जहां लालू प्रसाद और नीतीश कुमार ने कई विधानसभा क्षेत्रों में साथ मिलकर चुनावी सभाओं को संबोधित किया, वहीं भाजपा के प्रदेश नेताओं ने राजग के अन्य घटक दल लोक जनशक्ति पार्टी सुप्रीमो रामविलास पासवान और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के साथ मिलकर अपने घटक दलों के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया। पूर्व में इन सीटों में से छह भाजपा, तीन राजद और एक जदयू के पास थी।
निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कडे प्रबंध किए हैं। इन विधानसभा क्षेत्रों में केंद्रीय अर्धसैनिक बल (सीपीएमएफ) और बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) की 90 कंपनियों के साथ जिला पुलिस बल के 11,699 कर्मी तैनात किए गए हैं। निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रक्रिया पर पैनी नजर रखने के लिए 808 माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती के साथ 129 वीडियो कैमरा, 796 डिजिटल कैमरा और 165 मतदान केंद्रों पर सीधे वेब कास्टिंग की व्यवस्था की है।
पंजाब में विधानसभा की दो सीटों- पटियाला और तलवंडी साबो पर उपचुनाव के लिए मतदान गुरुवार को सुबह सात बजे शुरू हो गया, जो शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। दो सीटों पर 15 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है। मुख्य मुकाबला कांग्रेस और राज्य में सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल के बीच है। आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार भी मैदान में हैं।
पटियाला से पूर्व विदेश राज्य मंत्री प्रणीत कौर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। यह सीट उनके पति व कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह ने रिक्त की है। आम चुनाव में अमृतसर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अरुण जेटली को हराकर अमरिंदर लोकसभा पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने पटियाला विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया।
प्रणीत पटियाला संसदीय सीट से तीन बार लोकसभा की सांसद रह चुकी हैं। लेकिन इस बार वह आप नेता धर्मवीर गांधी से चुनाव हार गईं। वहीं, तलवंडी सीट पर उपचुनाव इसलिए हो रहा है, क्योंकि यहां से कांग्रेस के विधायक जीत मोहिंदर सिंह ने पार्टी से इस्तीफा देकर अकाली दल का दामन थाम लिया। अब अकाली दल ने बठिंडा जिले की तलवंडी सीट से जीत मोहिंदर को ही मैदान में उतारा है, जबकि यहां कांग्रेस के उम्मीदवार हरमिंदर सिंह जस्सी हैं। मतगणना 25 अगस्त को होगी।
मध्य प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान गुरुवार को सुबह सात बजे शुरू हो गया, जो शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। राज्य में तीन विधानसभा सीटों विजयराघवगढ, बहोरीबंद और आगर पर हो रहे उपचुनाव में छह लाख छह हजार से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस उपचुनाव में 25 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। विजयराघवगढ़ और बहोरीबंद में 10-10 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि आगर में पांच उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है।
तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार नजर आ रही है। उपचुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की आठ कंपनियां तैनात की गई हैं। प्रत्येक क्षेत्र में विशेष सशस्त्र बल की एक-एक कम्पनी भी तैनात की गई है।

Next Story