Home > Archived > जनमित्र केन्द्र पर नहीं आए थे छह माह से

जनमित्र केन्द्र पर नहीं आए थे छह माह से


कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी निलंबित, खाद्य निरीक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई और सहायक खाद्य निरीक्षक के निलंबन की अनुशंसा


ग्वालियर | पिछले छह माह से जनमित्रों केन्द्रों पर नहीं पहुंचना और लोगों के राशनकार्ड नहीं बनवा कर देना अधिकारियों को आज उस समय मंहगा पड़ गया जब कलेक्टर और निगमायुक्त ने संयुक्त निरीक्षण कर ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर दी। इसे लेकर कलेक्टर ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आर एस भदौरिया को निलंबित कर दिया है। साथ ही सहायक आपूर्ति अधिकारी पी के मिश्रा को निलंबित करने के लिये संभागायुक्त को प्रस्ताव भेजा है। कलेक्टर ने इसी प्रकरण में जिला आपूर्ति अधिकारी एस मुजाल्दा के खिलाफ विभागीय जाँच स्थापित करने की अनुशंसा भी संभागायुक्त से की है। वहीं एक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी को सेवा से पृथक कर दिया है।
कलेक्टर श्री नरहरि ने बुधवार को नगर निगम आयुक्त अजय गुप्ता के साथ शहर के जनमित्र केन्द्र क्रमांक.16 ढ़ोलीबुआ का पुल और जनमित्र केन्द्र क्रमांक.17 सिंधी कॉलोनी का औचक निरीक्षण किया। इन दौरान पता चला कि ढोलीबुआ पुल जनमित्र केन्द्र पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री भदौरिया और सिंधी कॉलोनी जनमित्र केन्द्र पर सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री मिश्रा पिछले 6 माह से नहीं पहुंचे हैं। साथ ही दोनों अधिकारियों द्वारा नियमों की अनदेखी कर उचित मूल्य के दुकानदारों को जनमित्र केन्द्रों पर भेजकर खाद्य विभाग से संबंधित आवेदन अपने यहाँ मंगा लिए जाते हैं। इस पर कलेक्टर पी. नरहरि ने इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की। वहीं अधीनस्थ विभागीय अधिकारियों पर नियंत्रण न होने की वजह से जिला आपूर्ति अधिकारी को भी दोषी मानकर उनके खिलाफ विभागीय जांच की अनुशंसा की है।
लिपिक के थैले में मिले आवेदन
जनमित्र केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर पी नरहरि ने सिंधी कॉलोनी जनमित्र केन्द्र पर पदस्थ एक दैनिक वेतन भोगी लिपिक अभिषेक शर्मा के थैले की तलाशी ली। उसके थैले में लोगों द्वारा दिए गए आवेदन और आवेदनों के निराकरण के स्वीकृति पत्र आदि दस्तावेज मिले। जबकि यह दस्तावेज बहुत पहले संबंधित आवेदकों तक पहुँच जाने चाहिए थे। इसी तरह आवेदनों का निराकरण भी संबंधित अधिकारियों से करा लिया जाना था। कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लिया और इस लिपिक को सेवा से पृथक करने के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिए हैं। 

Updated : 21 Aug 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top