पुणे | महाराष्ट्र में पुणे जिले के मालिन गांव में हुए भूस्खलन में आज सुबह मरने वालों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है। जबकि मलबे में 100 और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
जिला नियंत्रण कक्ष ने बताया कि मरने वालों में 37 महिलाएं और 10 बच्चों हैं। परिजन द्वारा शवों की पहचान किए जाने के बाद मतकों का गांव में सामूहिक अंतिम संस्कार किया जा रहा है।
पिछले तीन दिन से बचाव अभियान चल रहा है लेकिन बारिश और खराब मौसम की वजह से इसमें बाधा आ रही है। 30 जुलाई को हुई भूस्खलन की इस घटना में 44 मकान ध्वस्त हो कर मलबे में दब गए थे। समय बीतने के साथ ही मलबे में फंसे लोगों के जीवित बचने की उम्मीद कम होती जा रही है।
जिला अधिकारियों ने बताया कि मलबे में कम से कम 100 और लोग फंसे हो सकते हैं। एक बचाव अधिकारी ने बताया कीचड़ के विशाल ढेर और पानी की वजह से जेसीबी मशीनों और अन्य उपकरणों के लिए काम करना मुश्किल हो रहा है जिसकी वजह से मलबा हटाने का काम धीमी गति से चल रहा है।
इस बीच, महाराष्ट्र के राहत एवं पुनर्वास मंत्री पतंगराव कदम ने बताया कि खराब मौसम की वजह से शवों को निकालने में दो दिन का समय और लग सकता है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचक बल :एनडीआरएफ: के जवान बिजली के जनरेटरों और सर्च लाइटों की मदद से दिन रात काम कर रहे हैं।
राज्य सरकार ने प्रत्येक मतक के परिवारों को पांच पांच लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया और उनके पूरे पुनर्वास का आश्वासन भी दिया है।
Latest News
- श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामला : ईदगाह मस्जिद सील करने की मांग पर सुनवाई एक जुलाई को
- अमेरिका से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान को उड़ाने की धमकी, टिशू पेपर पर लिखकर जाहिर की मंशा
- झारखंड सरकार में खटपट : दलबदल मामले में स्पीकर ने की सुनवाई, बाबूलाल मरांडी ने मांगा दो दिनों का वक्त
- प्रधानमंत्री ने नेपाल में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर फॉर बौद्ध कल्चर एंड हेरिटेज की आधारशिला रखी
- ज्ञानवापी मस्जिद में मिले भोलेनाथ, कोर्ट ने परिसर को सील करने का दिया आदेश
- 24 घंटे में कोरोना के 2202 नए मरीज, 27 संक्रमितों की मौत
- प्रधानमंत्री पहुंचे लुंबिनी, नेपाल के प्रधानमंत्री ने किया स्वागत
- मरीजों के साथ हो रही लूट-खसोट पर न्यायालय सख्त
- संगठन निष्ठा से किया गया कार्य कभी व्यर्थ नही जाता, यह चरितार्थ कर दिखाया भिंड के लाल ने
- मुरैना में बैरियर के जाम से मिलेगी मुक्ति, नए पुल का उद्घाटन कल

मृतकों की संख्या 75, 100 और के दबे होने की आशंका
X
X
Updated : 2014-08-02T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire