Home > Archived > रिकार्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ बाजार

रिकार्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ बाजार

रिकार्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ बाजार
X

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में दोपहर तक के कारोबार में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने अपने जीवन काल का ऎतिहासिक उच्च स्तर छू लिया। दोपहर करीब 1.44 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 26.95 अंकों की तेजी के साथ 26,417.91 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 19.20 अंकों की तेजी के साथ 7,893.45 पर कारोबार कर रहा था।
दोपहर तक के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,530.67 के ऎतिहासिक ऊपरी और 26,395.17 के निचले स्तर को छुआ। इससे पहले सेंसेक्स ने सोमवार को अपने तब तक के जीवन काल के ऎतिहासिक उच्च स्तर 26,413.11 को छुआ था और ऎतिहासिक उच्च स्तर 26,390.96 पर बंद हुआ था।
निफ्टी ने इस दौरान 7,918.55 के ऎतिहासिक ऊपरी और 7,881.15 के निचले स्तर को छुआ। इससे पहले निफ्टी ने सोमवार को अपने तब तक के जीवन काल के ऎतिहासिक उच्च स्तर 7,880.50 को छुआ था और ऎतिहासिक उच्च स्तर 7,874.25 पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स सुबह 91.60 अंकों की तेजी के साथ 26,482.56 पर और निफ्टी 26.75 अंकों की तेजी के साथ 7,901.00 पर खुला था।


Updated : 19 Aug 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top